फिल्म का टीजर बेहद शानदार है। टीजर को अब तक 13 Million से भी ज्यादा बार देखा चुका है। टीजर की शुरुआत वरुण धवन के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं, ‘कुछ रिश्ते कर्ज की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है..’। इसके बाद टीजर के खत्म होते-होते आलिया का डायलॉग आता है जिसमें वो कहती दिखती हैं, ‘जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगे, तब समझ लेना की हमसे ज्यादा बर्बाद कोई और नहीं है इस दुनिया में।’
वरुण धवन का किरदार ‘बाहुबली’ फिल्म के बाहुबली जैसा लग रहा है।
इसी के साथ फैंस का कहना है की फिल्म का म्यूजिक हॅालीवुड के फेमस शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ जैसा लग रहा है।
हालांकि असल में फिल्म कैसी है ये तो रिलीज होने का बाद ही पता चलेगा। फिल्म की स्टोरी लाइन आजादी से पहले के समय पर आधारित है और इसमें इमोशनल ड्रामे का जबरदस्त तड़का लगाया है। फिल्म 19 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर के अलावा साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं।