
जब युग ने काजोल को दी सलाह
काजोल ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका बेटा युग बहुत ही इमेजिंग है। उन्होंने अपने फैमिली का एक वाकया शेयर करते हुए कहा, ‘एक बार घर में माता की चौकी सजी थी। न्यासा हमारे साथ नहीं बैठी थी तो मैं उसे गुस्सा कर रही थी। मैं न्यासा को बार-बार बोल रही थी, आओ यहां बैठो। हम लोग यहां बैठे हैं तो तुम वहां टेबल पर क्यों बैठी हो? तो न्यासा ने कहा मम्मा मुझे नहीं बैठना है। मेरा मन नहीं है। इस पर मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे बोला यहां आओ और बैठो। तो वो आकर बैठी।’
‘जब चली गई तो मेरा बेटा मेरी तरफ मुड़ा और बोला मम्मा आपको पता है न्यासा आपसे सच बोल रही थी आपको सच बोलने के लिए न्यासा पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था। युग ने मुझे कहा मम्मा मैं कभी-कभी आपसे झूठ बोलता हूं। जब आप मुझे बुलाती हो और मुझे नहीं आना होता है तो मैं तो झूठ बोल लेता हूं। लेकिन न्यासा आपसे झूठ नहीं बोल रही थी। आपको उसे सच बोलने के लिए गुस्सा नहीं करना चाहिए था।

मुझे फील हुआ बच्चे ने उल्टे हाथ थप्पड़ मार दिया
काजोल ने कहा कि उस समय मैं बिल्कुल आश्चर्यचकित रह गई थीं। मुझे ऐसा लगा कि उसने उल्टे हाथ का थप्पड़ मुझे मार दिया। लेकिन यह बहुत ही चौंकाने वाला था। ये बहुत ही शानदार सलाह थी। वो सिर्फ 7 साल का है, लेकिन इतना समझदार है।’काजोल ने किया बड़ा खुलासा, जब लगा कि 7 साल के बेटे युग ने जड़ दिया उल्टे हाथ का थप्पड़
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अजय देवगन की पत्नी काजोल अपनी बेटी न्यासा और युग संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह अक्सर अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं और उनकी खुशियों का पूरा ख्याल रखती हैं। हाल ही करीना कपूर के चैट शो में काजोल ने मदरहुड को लेकर खुलकर अपने विचार साझा किए। यहां उन्होंने बताया कि उस पल बारे में भी बताया कि जब उन्हें लगा कि उनके बेटे युग ने उन्हें बहुत ही अच्छी एडवाइस दी।