बॉलीवुड

काजोल के लिए केक लेकर आए फैंस, एक्ट्रेस का ऐटिट्यूड देखकर लोग बोले- घमंडी औरत

5 अगस्त को काजोल ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके कुछ फैंस उनके लिए केक लेकर उनके घर के बाहर पहुंच गए। लेकिन फिर काजोल कुछ ऐसा कर देती हैं कि फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

Aug 06, 2021 / 04:10 pm

Sunita Adhikari

Kajol

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की गिनती इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लाखों-करोड़ों लोग को अपना दीवाना बनाया है। आज भी पहले की तरह अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर रही हैं। यही वजह है कि उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ये सभी लोग काजोल से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, लोगों ने काजोल को घमंडी औरत तक कह दिया।
ये भी पढ़ें: नोरा फतेही का बदला रूप, साड़ी पहनकर सिर पर रखा पल्लू, देखें तस्वीरें

फैंस के साथ काजोल का रूड बर्ताव
दरअसल, 5 अगस्त को काजोल ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके कुछ फैंस उनके लिए केक लेकर उनके घर के बाहर पहुंच गए। लेकिन फिर काजोल कुछ ऐसा कर देती हैं कि फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल के फैंस उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटिड होते हैं। वह केक के साथ उनका इंतजार करते हैं। कुछ देर बार काजोल केट काटने के लिए अपने घर से बाहर आती हैं। फैंस उनकी तरफ केक बढ़ाते हैं काजोल दूर से ही हाथ बढ़ाकर केक काटती हैं और कट करते ही अंदर चली जाती हैं। उनके फैंस एक फोटो के लिए उनसे कहते हैं लेकिन वह अंदर चली जाती हैं और उनके गार्ड्स गेट बंद कर देते हैं।
//i.ytimg.com/vi/iXLrp2Jw0iU/hqdefault.jpg
लोगों ने लगाई क्लास
काजोल का ये रवैया देखकर लोग उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ‘मुझे लगता है कि वह ये भूल गई हैं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने आज उन्हें इस जगह पर बनाया है। ऐसे बिहेव कर रही है कि जैसे उनके लिए कोई फेवर कर रही हों।’ एक ने लिखा, ‘एक फोटो भी नहीं खिंचवाई। इतना ऐटिट्यूड किस बात का। भाई हम हैं तो तुम सुपरस्टार हो। वरना तुम्हारी कोई औकात नहीं है। कोई पूछेगा भी नहीं फिर।’ वहीं, एक ने लिखा, ‘गरीब का केक भी नहीं खाया।’ साथ ही, एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘घमंडी औरत…ये लोग लायक नहीं हैं। इससे अच्छा किसी गरीब अनाथ का बर्थडे बनाओ।’
ये भी पढ़ें: जब रियल लाइफ में एक-दूसरे को ‘नीचा दिखाने लगे’ ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स, खुलकर सामने आ गई अनबन

kajol1.jpg
अजय देवगन ने दी बधाई
बता दें कि काजोल ने अपने परिवार के साथ अपना 47वां जन्मदिन मनाया। अजय देवगन ने उनको बर्थडे विश करते हुए एक बहुत प्यारा पोस्ट लिखा। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम लंबे वक्त से मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला रही हो… हैपी बर्थडे प्यारी काजोल, इसको उतना ही स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे जितनी कि तुम हो।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / काजोल के लिए केक लेकर आए फैंस, एक्ट्रेस का ऐटिट्यूड देखकर लोग बोले- घमंडी औरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.