दरअसल, 5 अगस्त को काजोल ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके कुछ फैंस उनके लिए केक लेकर उनके घर के बाहर पहुंच गए। लेकिन फिर काजोल कुछ ऐसा कर देती हैं कि फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल के फैंस उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटिड होते हैं। वह केक के साथ उनका इंतजार करते हैं। कुछ देर बार काजोल केट काटने के लिए अपने घर से बाहर आती हैं। फैंस उनकी तरफ केक बढ़ाते हैं काजोल दूर से ही हाथ बढ़ाकर केक काटती हैं और कट करते ही अंदर चली जाती हैं। उनके फैंस एक फोटो के लिए उनसे कहते हैं लेकिन वह अंदर चली जाती हैं और उनके गार्ड्स गेट बंद कर देते हैं।
काजोल का ये रवैया देखकर लोग उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ‘मुझे लगता है कि वह ये भूल गई हैं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने आज उन्हें इस जगह पर बनाया है। ऐसे बिहेव कर रही है कि जैसे उनके लिए कोई फेवर कर रही हों।’ एक ने लिखा, ‘एक फोटो भी नहीं खिंचवाई। इतना ऐटिट्यूड किस बात का। भाई हम हैं तो तुम सुपरस्टार हो। वरना तुम्हारी कोई औकात नहीं है। कोई पूछेगा भी नहीं फिर।’ वहीं, एक ने लिखा, ‘गरीब का केक भी नहीं खाया।’ साथ ही, एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘घमंडी औरत…ये लोग लायक नहीं हैं। इससे अच्छा किसी गरीब अनाथ का बर्थडे बनाओ।’
बता दें कि काजोल ने अपने परिवार के साथ अपना 47वां जन्मदिन मनाया। अजय देवगन ने उनको बर्थडे विश करते हुए एक बहुत प्यारा पोस्ट लिखा। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम लंबे वक्त से मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला रही हो… हैपी बर्थडे प्यारी काजोल, इसको उतना ही स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे जितनी कि तुम हो।’