मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल को फिल्म दिलवाले में काम करने का अफसोस है। शाहरुख खान -काजोल की फिल्म दिलवाले हाल ही में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के जरिए काजोल ने इंडस्ट्री में पांच साल बाद कमबैक किया था। फिल्म दिलवाले को ओवरसीज मार्केट में काफी सफलता मिली है लेकिन भारत में यह फिल्म अपेक्षा के अनुरूप कमाई नहीं कर सकी। चर्चा है कि काजोल को दिलवाले में काम करने का अब अफसोस हो रहा है।