scriptऐश्वर्या राय से लिपटकर फूट-फूटकर रोईं काजोल, ससुर के अंतिम संस्कार में ऐसा हाल, देखें वीडियो | kajol breakdown in front of aishwarya rai after veeru devgan death | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय से लिपटकर फूट-फूटकर रोईं काजोल, ससुर के अंतिम संस्कार में ऐसा हाल, देखें वीडियो

वीरू देवगन की अंतिम यात्रा से काजोल का एक फोटो सामने आया है। इस फोटो में काजोल…

May 27, 2019 / 08:37 pm

Shaitan Prajapat

kajol breakdown

kajol breakdown

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का कार्डिएक अरेस्ट के कारण सोमवार को सुबह निधन हो गया है। जैसे ही वीरु के निधन की खबर इंडस्ट्री में फैली अजय के घर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लग गया। उनका अंतिम संस्कार शाम छह बजे किया गया। वीरु देवगन की अंतिम य़ात्रा में शामिल हुई ऐश्वर्या राय से काजोल लिपटकर फूट—फूटकर रोने लगी। रोते रोते काजोल का बुरा हो गया। इस दौरान ऐश उन्हें संभालती दिखीं। बता दें कि काजोल अपने ससूर के बहुत करीब थी। एक्ट्रेस को उनके निधन का बड़ा झटका लगा।

 

kajol breakdown


वीरू देवगन की अंतिम यात्रा से काजोल का एक फोटो सामने आया है। इस फोटो में काजोल ऐश्वर्या राय से गले लगकर रो रही हैं। फोटो में ऐश्वर्या काजोल को सांत्वना देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। वीरू देवगन के आखिरी वक्त में काजोल अपने ससुर वीरू देवगन के साथ थीं।

ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा शाहरुख खान, सनी देओल भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे। इसके अलावा संजय दत्त, सलमान खान के पिता सलीम खान, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और अनिल कपूर, ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट, काजोल के भाई और भाई अयान मुखर्जी भी अजय देवगन के घर पहुंचे।

kajol breakdown

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या राय से लिपटकर फूट-फूटकर रोईं काजोल, ससुर के अंतिम संस्कार में ऐसा हाल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो