काफी वक्त से हैं विदेश में:
कादर खान पिछले कई सालों से कनाडा में रह रहे हैं। वहां वह अपने बेटे-बहू सरफराज और शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। पिता के बीमार होने की जानकारी उनके बेटे सरफराज दी है। सरफराज के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हेल्थ पर नजर रखे हुए थी, लेकिन सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कभी-कभी होश आत है और जब वह होश में आते हैं तब वह सभी को देखते हैं। फिलहाल उन्होंने बात करना बंद कर दिया है। उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। उनकी सेहत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पिछले साल हुई थी सर्जरी :
कादर के बेटे ने 2017 में उनके घुटने की सर्जरी के बारे में भी बताया था। वे ज्यादा देर तक चलने में डरते थे, उन्हें लगता था कि वे गिर जाएंगे। इसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती जा रही है। फिलहाल उनके परिवार वाले उनकी बेहतर सेहत की लिए दवा और दुआं में लगे हुए हैं।