बॉलीवुड

81 साल के कादर खान के दिमाग ने काम करना किया बंद, वेंटीलेटर पर, हालत गंभीर

पीएसपी डिसऑर्डर के कारण कादर खान के दिमाग ने काम करना किया बंद कर दिया।

Dec 29, 2018 / 09:10 am

Preeti Khushwaha

Kader Khan

बॉलीवुड कॉमेडियन और एक्टर रहे अभिनेता कादर खान (Kader Khan) अपने जमाने के हिट कलाकारों में से एक रहे हैं। कादर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, उनकी हालत खराब है जिसकी वह से उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें BIPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसके साथ ही प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां भी प्रभावित हो गई हैं। वह इस वक्त गंभीर दौर से गुजर रहे हैं। वह कई सालों से अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ कनाडा में रह रहे हैं। स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार यह जानकारी कादर खान के बेटे सरफराज खान ने दी है।

 

काफी वक्त से हैं विदेश में:
कादर खान पिछले कई सालों से कनाडा में रह रहे हैं। वहां वह अपने बेटे-बहू सरफराज और शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। पिता के बीमार होने की जानकारी उनके बेटे सरफराज दी है। सरफराज के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हेल्थ पर नजर रखे हुए थी, लेकिन सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कभी-कभी होश आत है और जब वह होश में आते हैं तब वह सभी को देखते हैं। फिलहाल उन्होंने बात करना बंद कर दिया है। उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। उनकी सेहत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

 

Kader Khan with son

पिछले साल हुई थी सर्जरी :
कादर के बेटे ने 2017 में उनके घुटने की सर्जरी के बारे में भी बताया था। वे ज्यादा देर तक चलने में डरते थे, उन्हें लगता था कि वे गिर जाएंगे। इसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती जा रही है। फिलहाल उनके परिवार वाले उनकी बेहतर सेहत की लिए दवा और दुआं में लगे हुए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 81 साल के कादर खान के दिमाग ने काम करना किया बंद, वेंटीलेटर पर, हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.