scriptमरने के बाद भी अपने इन दमदार डायलॉग से जिंदा रहेंगे कादर खान, बिग बी को बनाया ‘एंग्री यंग मैन’ | Kader Khan 6 hit and famous dialogues | Patrika News
बॉलीवुड

मरने के बाद भी अपने इन दमदार डायलॉग से जिंदा रहेंगे कादर खान, बिग बी को बनाया ‘एंग्री यंग मैन’

फिल्म ‘अंगार’ के डायलॉग के लिए कादर खान को सर्वश्रेष्ठ संवाद का फिल्मफेयर मिला था।

Jan 02, 2019 / 12:33 pm

Preeti Khushwaha

Kader Khan

Kader Khan

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर कादर खान (Kader Khan) का निधन सोमवार को कनाडा में हुआ है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसी चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कादर खान एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन लेखक भी थे। अमिताभ बच्चन की फिल्मों के दमदार डायलॉग्स किसी और ने नहीं बल्कि कादर खान ने ही लिखे हैं। इन्हीं की वजह से बिग बी को ‘एंग्री यंग मैन’ का नाम मिला। आज हम आपको उनके 6 खास डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा ही दर्शकों के लिए खास रहे हैं…

Kader Khan hit dialogues

‘हिम्मतवाला’ (1983) में अमजद खान के हंसोड़ मुंशी का किरदार निभाने वाले कादर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का फिल्मफेयर मिला था। फिल्म में वो कहते हैं, ‘मालिक मुझे नहीं पता था कि बंदूक लगाए आप मेरे पीछे खड़े हैं। मुझे लगा कि कोई जानवर अपने सींग से मेरे पीछे खटबल्लू बना रहा है।’

 

 

 

Kader Khan hit movies

मूवी ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’ (1990) में चालाक ठग का किरदार निभाने वाले कादर का एक मशहूर सीन, ‘तुम्हें बख्शीश कहां से दूं, मेरी गरीबी का तो ये हाल है कि किसी फकीर की अर्थी को कंधा दूं तो वो उसे अपनी इंसल्ट मान कर अर्थी से कूद जाता है।’

Kader Khan death

1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली’ में अमिताभ के किरदार में जान डालने वाले डायलॉग्स कादर खान ने ही लिखे थे। ये संवाद था ‘बचपन से सर पर अल्लाह का हाथ और अल्लाहरख्खा है अपने साथ, बाजू पर ‘786’ का है बिल्ला, 20 नंबर की बीड़ी पीता हूं और नाम है ‘इकबाल’।’

bollywood actor Kader Khan

फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जो साल 1978 में आई थी। इसमें कादर ने फकीर बाबा का किरदार प्ले किया था। वहीं कादर, अमिताभ को जिंदगी की हकीकत समझाते हुए कहते हैं, ‘सुख तो बेवफा है आता है जाता है, दुख ही अपना साथी है, अपने साथ रहता है। दुख को अपना ले तब तकदीर तेरे कदमों में होगी और तू मुकद्दर का बादशाह होगा।’

actor Kader Khan

फिल्म ‘अंगार’ (1992) के डायलॉग के लिए कादर खान को सर्वश्रेष्ठ संवाद का फिल्मफेयर मिला था। इसका एक संवाद है, ‘ऐसे तोहफे (बंदूकें) देने वाला दोस्त नहीं होता है, तेरे बाप ने 40 साल मुंबई पर हुकूमत की है इन खिलौनों के बल पर नहीं, अपने दम पर।’

Kader Khan pass away

अमिताभ की सुपरहिट फिल्म ‘अग्निपथ’ जो कि साल (1990) आई थी। इस मूवी के लिए अमिताभ के किरदार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला इसमें बड़ा हाथ जानदार संवादों का भी था, जो कादर खान ने ही लिखे थे, ‘विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र 36 साल 9 महीना 8 दिन और ये सोलहवां घंटा चालू है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मरने के बाद भी अपने इन दमदार डायलॉग से जिंदा रहेंगे कादर खान, बिग बी को बनाया ‘एंग्री यंग मैन’

ट्रेंडिंग वीडियो