बॉलीवुड

बेटे की खुदकुशी पर कबीर बेदी ने बयां किया दर्द

कबीर बेदी ने फिल्मों में विलेन का रोल कर एक अलग छाप छोड़ी है। लेकिन फिल्मों से ज्यादा कबीर बेदी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहे। उनके बेटे ने 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली थी।

Apr 14, 2021 / 12:03 pm

Sunita Adhikari

kabir bedi

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर विलेन कबीर बेदी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। विलेन के किरदार में उन्होंने कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं, जिसके लिए आज भी उनकी तारीफ की जाती है। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा कबीर बेदी अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में रहे। इन दिनों वह अपनी बायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किताब को उन्होंने हाल ही में लॉन्च किया है। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई खुलासे किए हैं। अपने बेटे की खुदकुशी का भी जिक्र उन्होंने अपनी बायोग्राफी में किया है।
25 साल की उम्र में की खुदकुशी
अब इसी किताब को लेकर कबीर बेदी ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने अपने बेटे की खुदकुशी के बारे में खुलकर बात की। उनके बेटे सिद्धार्थ ने साल 1997 में आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त वह 25 साल के थे। कबीर ने इंटरव्यू में कहा, ‘सिद्धार्थ एक बहुत शानदार युवा था। अपनी क्षमताओं को लेकर वह बहुत अनूठा था। लेकिन एक दिन अचानक वह चीजों के बारे में सोच नहीं पा रहा था। कबीर ने कहा, हमने बहुत कोशिश की ये पता करने की कि दिक्कत क्या है। तीन साल तक हम अनजान चीजों पर हाथ-पैर मारते रहे। लेकिन इसके बाद भी कुछ ठीक नहीं हुआ।’


तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बचा पाए
इसके बाद कबीर बेदी ने कहा कि कुछ सालों तक सिद्धार्थ की बीमारी का पता नहीं चला लेकिन फिर हमें सड़कों पर उसका काफी गुस्सैल अवतार देखने को मिला। कुल 8 पुलिसवाले उसे काबू करने में लगे थे। मॉन्ट्रियल के डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ को सिज़ोफ्रेनिक की बीमारी है। कई सालों तक हमने उसका इलाज करवाया लेकिन फिर भी हमने उसे खो दिया। क्योंकि वह हमसे दूर जाना चाहता था। कबीर कहते हैं कि हमने उसे बचाने की काफी कोशिश लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए। इस बात का अफसोस अभी तक है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ भी परवीन बाबी की तरह सिज़ोफ्रेनिक के मरीज थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेटे की खुदकुशी पर कबीर बेदी ने बयां किया दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.