कबीर बेदी ने बेहद ही कम उम्र में अपने बेटे सिद्धार्थ को खो दिया था, जिसकी मौत पर एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की। दिग्गज एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘उनकी मौत ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था और उन्हें इस हद तक खुद दोषी बनना दिया था कि वो हर समय इस बारे में सोचा करते थे’।
लिखना चाहते थे अपनी बायोपिक
एक्ट ने आगे बताया कि ‘वे अपनी बायोपिक में अपनी असफलताओं और सफलताओं के बारे में लिखना चाहते थे, जिसने उन्हें अपने जीवन के उस स्टेज पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया’। सिद्धार्थ बेदी कबीर की पहली पत्नी प्रोतिमा के बेटे थे, जो एक क्लासिकल डांसर थीं। सिद्धार्थ ने साल 1990 में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई किया करते थे’।
Bigg Boss के घर से बाहर आने के बाद Gautam Vig ने खोला Soundarya Sharma संग प्यार का सच
इसलिए बेटे ने किया बेटे ने सुसाइड
पढ़ाई के दौरान ही कबीर बेदी के बेटे सिद्धार्थ सिजोफ्रेनिया (schizophrenia) नामक बीमारी के शिकार हो गए और 26 साल की कम उम्र में उन्होंने साल 1997 में आत्महत्या कर ली थी, जिसका असर उनके पिता और एक्टर कबीर बेदी पर बेहद गहरा पड़ा था। बेटे की मौत से एक्टर को इतना बड़ा धटका लगा कि उन्होंने उसकी मौत का जिम्मेदार खुद को ही मान लिया था। एक इवेंट में कबीर ने अपने लेख ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल’ (Memoir Stories I Must Tell) के बारे में बात की।
मैंने अपने लेख में जो लिखा सच था
एक ने बात करते हुए कहा कि ‘मैंने किताब में जो कुछ भी लिखा है। वो पूरे दिल से लिखा है। मैंने अपनी त्रासदियों के बारे में भी विस्तार से लिखा है। किसी ने इसका विरोध नहीं किया, क्योंकि मैंने जो कुछ लिखा है। वो सच है और वे ये जानते हैं। छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है’। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ‘खराब इन्वेस्टमेंट के कारण मुझे बहुत नुकसान हुआ था। ये सब तब हुआ, जब मेरा बेटा सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था’।
मैंने उसे रोकने की कोशिश की थी
एक्टर ने अपने सुसाइड के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि ‘मैंने अपने बेटे को सुसाइड करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका और मैंने खुद में दोषी महसूस किया। उसी समय, मैं आर्थिक संकटों से गुजरा। मैं ऑडिशन के लिए जाता था और मुझे नहीं पता होता था कि क्या करना है? मैंने इसकी वजह से बहुत काम खोया था। मैं मानसिक रूप से तबाह हो गया था और वहां से मैंने खुद को फिर से कैसे बनाया। ये सब मेरी जर्नी का हिस्सा है’। बता दें कि कबीर बेदी ने साल 1971 में ‘हलचल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।