दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम से कैलिफोर्निया में लगे एक बोर्ड की तस्वीर शेयर की है। सड़क पर लगे इस डिजिटल बोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी है और उसके साथ लिखा है, #Justiceforsushantsinghrajput. इस तस्वीर के अलावा श्वेता ने इस बोर्ड का एक वीडियो भी शेयर किया है।
श्वेता ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कैलिफोर्निया में भाई का बिलबोर्ड। ग्रेट मॉल पार्कवे से बाहर निकलने के ठीक बाद यह 880 उत्तर की ओर है। यह एक विश्वव्यापी आंदोलन है।’ बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर सुशांत को इंसाफ (Justice For Sushant) दिलाने की मुहिम चला रही हैं। इससे पहले श्वेता ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी। उसमें वह एक बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस बोर्ड पर लिखा हुआ है, ‘हम जीतेंगे। लव यू भाई। भगवान हमारे साथ है।’ श्वेता को उनकी पोस्ट पर सुशांत के फैंस पूरा समर्थन देते हैं। जब से सीबीआई को सुशांत का केस सौंपा गया है, तभी से सबको उम्मीद है कि अब सुशांत को इंसाफ जल्द मिलेगा और उनकी मौत का सच सबके सामने आएगा।