रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ ने पहले दिन 5.05 करोड़ का व्यापार किया है, जबकि ‘मर्दानी 2’ ने 3.8 करोड़ और ‘द बॉडी’ ने 0.50 करोड़ का व्यापार किया है।
ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलान, निक जोनास और ऑक्वाफिना स्टारर फिल्म ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ ने गुरुवार शाम को पेड प्रीव्यू के जरिए 1.15 करोड़ रुपए कमा लिए थे, वहीं शुक्रवार अंत तक उसने 6.2 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों फिल्में शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। तीनों ही फिल्में इस शुक्रवार को रिलीज हुई हैं।