bell-icon-header
बॉलीवुड

जब जूही चावला को लोग देते थे ताना कि ‘बूढ़े से कर ली शादी, इन हालतों में थमा था एक-दूसरे का हाथ

बिजनेसमैन जय मेहता से शादी करने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला को लोगों से कई तरह के ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस तरह जय जूही के लिए परफेक्ट मैन साबित हुए।

May 07, 2021 / 08:10 pm

Shweta Dhobhal

Juhi Chawla And Jay Mehta Love Story

नई दिल्ली। जूही चावला 90 की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्हें उनकी खूबसूरती, बेहतरीन अदाकारी और चुलबुले पन की वजह से जाना जाता था। वैसे साल 1984 में जूही ने मिस इंडिया का ताज जीतकर पहले ही लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया था। जिसके बाद चार साल बाद यानी कि 1988 में उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बड़े पर्दे पर जब एक्ट्रेस आईं तो उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के सभी फैन हो गए। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब जूही अपने करियर की ऊंचाई पर थी। तभी उन्होंने खुद से पांच बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली। यह जानकर सभी हैरान हो गए थे।

सीक्रेट ढंग से रचाई थी शादी

जूही चावला की शादी की खबरों को सुनकर लोग इस वजह से भी हैरान हुए क्योंकि किसी को भी उनके अफेयर की भनक तक नहीं लगी। वहीं जब पहली बार जूही और जय मेहता की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने उनके पति का खूब मज़ाक उड़ाया। लोगों ने जूही के लिए भद्दे कमेंट्स करते हुए उनके पति को बुड्ढा और एक्ट्रेस को लालची कहना शुरु कर दिया। वहीं इ सब बातों के बीच कभी भी जूही चावला ने अपने और जय मेहता के रिलेशनशिप पर बात नहीं की।

पहली पत्नी की हो गई थी मौत

जूही चावला के पति जय मेहता के बारें में बात करें तो वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। वह मेहता ग्रुप के मालिक हैं। जूही से शादी करने से पहले जय मेहता ने पहली शादी सुजता बिड़ला से की थी। 1990 में बेंगलुरु में विमान हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद जय मेहता अपनी जिंदगी में बिल्कुल अकेले हो गए। वहीं कुछ समय बाद एक सड़क हादसे में जूही की मां का भी निधन हो गया था। ऐसे में जय ने ही जूही को उस मुश्किल घड़ी में संभाला।

जूही के भाई और बहन की हुई मौत

जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी करने का फैसला ले लिया और उन्होंने बड़े ही सीक्रेट ढंग से शादी रचा ली। शादी के बाद भी जय और जूही की जिंदगी में मुसीबत के पहाड़ टूटते रहे। शादी के कुछ समय बाद ही जूही की बहन सोनिया का कैंसर से निधन हो गया। जूही खुद को संभाल पाती इससे पहले उनके भाई बॉबी को स्ट्रोक आया और उसके बाद वह लंबी बीमारी का शिकार हो गए। बताया जाता है कि जूही के भाई बॉबी एक्टर शाहरुख खान के चिली प्रोडक्शन हाउस सीईओ थे। कुछ समय बाद जूही के भाई का भी देहांत हो गया।

बच्चों के जन्म से आई जिंदगी में खुशी

जूही और जय मेहता की जिंदगी में तब सबसे बड़ा मोड़ आया जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। जूही ने साल 2001 में अपनी बेटी जाह्ववी को जन्म दिया। जिसके ठीक दो साल बाद उनके घर उनके बेटे ने जन्म लिया। इतने दुख देखने के बाद जूही ने अपनी जिंदगी में खुशियां देखीं। आज जूही चावला बॉलीवुड को अलविदा कहकर अपनी फैमिली में अपने परिवार संग बहुत खुश हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब जूही चावला को लोग देते थे ताना कि ‘बूढ़े से कर ली शादी, इन हालतों में थमा था एक-दूसरे का हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.