उन्होंने लिखा, ‘मेरा नया प्रयोग! रोज सुबह मेथी के बीज, मैं घने बाल पाने के लिए तैयार हूं।’ कई लोगों को उनका यह नुस्खा उपयोगी लगा और उन्होंने कहा कि वे भी इसे आजमाएंगे भी। वहीं कुछ लोगों ने अपने नुस्खे भी कमेंट सेक्शन में साझा किए।
जूही ने अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के उस पोस्ट को भी दर्शाया, जहां उन्होंने महंगे व्यक्तिगत सौंदर्य उत्पादों को त्याग कर रसोई घर में उपलब्ध ऑर्गेनिक चीजों को अपनाने की बात कही। जूही चावला अक्सर अपने स्टारडम का इस्तेमाल पर्यावरण की रक्षा और हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक अच्छी धरती बनाने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए करती रहती हैं।