बॉलीवुड

गुड़िया हमारी सभी पे भारी में नजर आएंगी एक्ट्रेस जूही असलम

गुड़िया हमारी सभी पे भारी में नजर आएंगी एक्ट्रेस जूही असलम

Oct 07, 2020 / 05:34 pm

Subodh Tripathi

सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’

मशहूर टीवी सीरियल गुड़िया हमारी सभी पे भारी में भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ की एंट्री के बाद अब सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो में भारती का किरदार निभाने वाली जूही असलम की एंट्री होने जा रही है। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम वंदना है। जो गुड़िया की मौसी की बेटी है। इस सीरियल में जूही के साथ अभिनेता के के शुक्ला की भी एंट्री होगी। जो गुड़िया के मौसा और वंदना के पिता का किरदार निभाएंगे। जूही असलम ने अपने किरदार को लेकर कुछ बातें शेयर की है।
अभिनेत्री जूही असलम ने कहा गुड़िया हमारी सभी पे भारी में मैं कैमियो कर रही हूं, मेरे किरदार का नाम वंदना है। यह अलग ही एटीट्यूड वाली लड़की है। उसके सामने कुछ भी होता रहे, उसे कोई कुछ भी बोलता रहे, उसकी हाइट या उसके व्यवहार को लेकर। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह किसी से प्यार करती है उसी के ख्यालों में रहती है। कभी वह हंसती है तो हंसती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह आधे घंटे या 15 मिनट में सब भूल जाती है और यह भूलने वाली बीमारी उसे बचपन से ही है।
अभिनेत्री ने कहा वंदना ,गुड़िया की कजिन बहन है, दोनों बहन चुलबुली है हमेशा मस्ती करती रहती है कभी-कभी गुड़िया उसके सामने ऐसी हरकतें कर देती है कि वह गुड़िया को डांट देती है या मार देती है और उसके बाद वह अपनी बचपन की बीमारी के चलते सब भूल जाती है। शो में कॉमेडी के साथ भावनात्मक एलिमेंट भी नजर आएगा। इस सीरियल में मेरी लव स्टोरी और शादी दिखाई जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गुड़िया हमारी सभी पे भारी में नजर आएंगी एक्ट्रेस जूही असलम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.