बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। WWE स्टार्स भी उनके फैन हैं। SRK के चाहने वालों में जॉन सीना (John Cena) भी उन्हीं में से एक हैं। उनका एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है। इसमें वो शाहरुख की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का गाना ‘भोली सी सूरत’ (Bholi Si Surat) गाते दिख रहे हैं।यह भी पढ़ें: बैकग्राउंड डांसर ने TBMAUJ में किया एक्ट्रेस से धांसू डांस, 16 सेकंड का वीडियो वायरलउनका ये वीडियो WWE रेसलर गर्व सिहरा ने बनाया है। ये दोनों जिम में शाहरुख का ये गाना गाते दिखे। सोशल मीडिया पर जॉन सीना की आवाज में ये गाना बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। आप भी देखिए ये दिल को छू लेना वाला वीडियो:
•Feb 18, 2024 / 01:56 pm•
Jaiprakash Gupta
Hindi News / Videos / Entertainment / Bollywood / Video: WWE स्टार जॉन सीना की आवाज में सुनिए ‘भोली सी सूरत’, SRK के हैं जबर फैन