आपको बता दें कि बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Bachchan Family Corona Positive) हैं। जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या शामिल हैं। पहले बिग बी और अभिषेक नानावटी अस्पताल में एडमिट हुए थे। लेकिन शुक्रवार को ऐश्वर्या और आराध्या को भी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चन परिवार इलाज कराते हुए सही हो रहा है। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘बच्चन परिवार के सभी लोग ठीक हैं। इलाज से सभी को आराम मिल रहा है।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक दो दिन के लिए और हॉस्पिटल में रहेंगे। वहीं, ऐश और आराध्या को अभी वक्त लग सकता है। बता दें कि अस्पताल में एडमिट रहने के बावजूद अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं और रोजाना वह सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में अपने फैंस और चाहने वालो का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा, ‘हमने आपका प्यार देखा। हमने आपकी प्रार्थनाएं सुनी। हम अपने हाथ झुकाकर आपको सलाम करते हैं और धन्यवाद देते हैं।’