दो मजबूत अदाकाओं की तलाश जारी
कुछ दिनों के अंदर टीम लोकेशन ढूंढने के लिए निकलेगी। फिल्म के विचार के अनुसार इसकी शूटिंग असल जगहों पर की जाएगी। वहीं फिल्म का एक छोटा हिस्सा शहर के बाहर भी शूट किया जाएगा। भूषण कुमार को असल फिल्म पसंद आई थी और जॉन को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। 2015 में रिलीज हो चुकी इस फिल्म में दो लीड अदाकाराएं थी। इसलिए इसके रीमेक के लिए भी दो मजबूत अदाकाओं की तलाश की जा रही है। बता दें जॉन और भूषण कुमार इस फिल्म के अलावा ‘सत्यमेव जयते 2’, एक ‘विलेन 2’ और ‘मुंबई सागा’ में भी साथ काम कर रहे हैं।
‘वेदलम’ की कहानी
‘वेदलम’ की कहानी गणेश नाम के टैक्सी चालक की है जो शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है। इसी बीच वह तीन अपराधियों को पकड़वाने के लिए पुलिस की मदद करता है। इस दौरान उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, इस दौरान पता चलता है कि वह एक गैंगस्टर रह चुका है। फिल्म ‘वेदलम’ में अजीत के अलावा मेनोन लक्ष्मी और श्रुति हासन भी अहम किरदार में थे।