The Diplomat Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की। कितना हुआ इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और किस फिल्म को दे रही है ये टक्कर, चलिए आपको बताते हैं।
The Diplomat Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' सच्ची घटना पर आधारित है और दर्शकों को पसंद आ रही है। इसने रिलीज के बाद पहले वीकेंड में 13.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
द डिप्लोमैट का तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस प्रकार है:
पहला दिन: 4 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 4.65 करोड़ रुपये (16% बढ़त)
तीसरा दिन: 4.65 करोड़ रुपये
ये फिल्म उजमा अहमद की सच्ची घटना पर आधारित है, जो धोखे से पाकिस्तान पहुंच जाती है। वहां से बचकर भारत लौटने के लिए वो संघर्ष करती है। भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह (जॉन अब्राहम) उसकी मदद करते हैं।
फिल्म में जॉन अब्राहम का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। समीक्षकों का कहना है कि ये जॉन की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है। उनके डायलॉग और एक्सप्रेशंस को लोग खूब सराह रहे हैं।
इस हफ्ते 'छावा' भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति में है। पांचवें रविवार को 'छावा' ने 8 करोड़ रुपये कमाए। 31 दिनों के बाद भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 562.65 करोड़ रुपये है। छावा ने संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की ब्लॉकबस्टर एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
2023 में रिलीज हुई एनिमल ने पांच भाषाओं में अपने थिएटर प्रदर्शन के दौरान 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, 'द डिप्लोमैट' भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है और आगे बढ़ रही है। अब देखना होगा कि वीकडेज में फिल्म की कमाई की रफ्तार कैसी रहती है। अगर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ जारी रहा, तो आने वाले दिनों में फिल्म और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।