मुंबई। गरम मसाला, देसी बॉयज और हाउसफुल2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने को-स्टार अक्षय कुमार को अपने गुरुजी का दर्जा दिया है। जॉन ने Twitter पर अक्षय के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज पोस्ट करने के साथ लिखा, मेरे गुरुजी हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। आपको प्यार अक्षय कुमार। जॉन इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी हैंडसम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बता दें कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को हमेशा से पसंद किया गया है। जल्द ही दर्शक इन दोनों को फिलम दोस्ताना2 और हेराफेरी3 में देखेंगे। My guru ji who has stood by me always … Love you @akshaykumar!!! pic.twitter.com/IMKYmdeNkj— John Abraham (@TheJohnAbraham) 13 March 2016 जॉन के Twitt के जवाब में अक्षय ने कहा, जॉन अब्राहम, भाई तुम्हें भी प्यार।@TheJohnAbraham love you too brother!— Akshay Kumar (@akshaykumar) 13 March 2016