इस फिल्म से जॉन अब्राहम ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया था, लेकिन फिल्म में इरोटिक सीन्स को लेकर जॉन अब्राहम ने पूजा भट्ट को फटकार लगा दी थी. दरअसल, पूजा चाहती थीं कि वो इस फिल्म भर-भर के इरोटिक सीन्स डाले, जिसके लिए उन्होंने ये पक्का कर लिया था कि इन सीन्स को करने के लिए बिपाशा सहज होंगी, वहीं जब जॉन की बारी आई तो उन्होंने एक्टर से पूछना जरूर नहीं समझा, जिसको लिए जॉन काफी नाराज हो गए थे. इस बात का खुलासा खूद पूजा भट्ट ने कुशा कपिला के साथ टिंडर इंडिया की स्वाइप राइड पर किया.
पूजा भट्ट ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि ‘मैंने बिपाशा बसु के साथ एक फिल्म की और हमने हैंडसम हंक जॉन अब्राहम को लॉन्च किया. मैं असल में दोनों की बीच लव सीन्सशूट कर रही थीं. मैं उन्हें समझाने गई थी कि सीन्स के लिए क्या जरूरी है. मैं बिपाशा से कह रही थी कि ये वही सीन है जो आपको करने की जरूरत है और अगर आप सहज नहीं हैं… और जॉन ने मेरी तरफ देखा और कहा माफ करें! क्या कोई मुझसे पूछ सकता है कि क्या मैं ऐसा करने में सहज हूं?’. पूजा ने आगे बताया कि ‘मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझ पर ठंडे पानी की एक बाल्टी फेंक दी हो’.
यह भी पढ़ें
इन दोनों भाईयों को Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor ने किया था डेट, ऐसे खुला राज
पूजा भट्ट ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि ‘मैंने बिपाशा बसु के साथ एक फिल्म की और हमने हैंडसम हंक जॉन अब्राहम को लॉन्च किया. मैं असल में दोनों की बीच लव सीन्सशूट कर रही थीं. मैं उन्हें समझाने गई थी कि सीन्स के लिए क्या जरूरी है. मैं बिपाशा से कह रही थी कि ये वही सीन है जो आपको करने की जरूरत है और अगर आप सहज नहीं हैं… और जॉन ने मेरी तरफ देखा और कहा माफ करें! क्या कोई मुझसे पूछ सकता है कि क्या मैं ऐसा करने में सहज हूं?’. पूजा ने आगे बताया कि ‘मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझ पर ठंडे पानी की एक बाल्टी फेंक दी हो’.
पूजा ने बताया कि ‘हम महिलाएं कितनी घमंडी हैं ये सोचने के लिए कि इंटीमेट सिटूएशन में केवल महिलाएं ही अजीब महसूस करती हैं, पुरुष नहीं’. पूजा कहती हैं कि ‘भगवान उन सभी पुरुषों को आशीर्वाद दें, जिनके साथ मैं रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने उनमें से हर एक से कुछ न कुद सीखा है. मैं खास तौर से उन लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा दिल तोड़ा और उस पर ठहाके लगाए, क्योंकि जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आप सोचते हैं किसी ने आपको अंधेरे का एक बॉक्स दिया है, लेकिन वास्तव में वह सबसे बड़ा गिफ्ट है, जिसके जरिए आप अपने आप को फिर से तैयार करते हैं’.
यह भी पढ़ें