बॉलीवुड

क्या! जॉन अब्राहम के साथ पागलपंती करने वाली हैं उर्वशी रौतेला, जानें पूरी खबर

Urvashi Rautela ने शूट‍िंग सेट की खास Photos Social Media पर शेयर की है।

Feb 20, 2019 / 01:29 pm

Riya Jain

john abraham and urvashi rautela together in pagalpanti film

बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। उर्वशी जल्द ही Actor John Abraham के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। जॅान और उर्वशी आगामी फिल्म ‘Pagalpanti’ में साथ नजर आने वाले हैं। हाल में उर्वशी ने शूट‍िंग सेट की खास Photos Social Media पर शेयर की है।

 

इस फोटो में उर्वशी के साथ जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं। उर्वशी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘पागलपंती’। बता दें, ‘पागलपंती’ का निर्देशन डायरेक्टर अनीज बज्मी कर रहे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने 17 फरवरी से शुरू हुई है।

john-abraham-and-urvashi-rautela-pagalpanti-film

फिल्म में उर्वशी और जॉन अब्राहम के अलावा इलियाना डी क्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, और सौरभ शुक्ला अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार मनघट और अभिषेक पाठक कर रहे हैं।

 

urvashi-rautela

गौरतलब है की उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की कई फिल्मों और आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्वशी की कई फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या! जॉन अब्राहम के साथ पागलपंती करने वाली हैं उर्वशी रौतेला, जानें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.