इस फोटो में उर्वशी के साथ जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं। उर्वशी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘पागलपंती’। बता दें, ‘पागलपंती’ का निर्देशन डायरेक्टर अनीज बज्मी कर रहे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने 17 फरवरी से शुरू हुई है।
View this post on Instagramjohn abraham and urvashi rautela together in pagalpanti film . #pagalpanti #urvashirautela #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #holi2019 #holi #actress #actor #Bollywoodactress #Bollywoodactor#johnabraham
फिल्म में उर्वशी और जॉन अब्राहम के अलावा इलियाना डी क्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, और सौरभ शुक्ला अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार मनघट और अभिषेक पाठक कर रहे हैं।
गौरतलब है की उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की कई फिल्मों और आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्वशी की कई फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।