बॉलीवुड

JNU Attack पर अमिताभ के चुप्पी साधने से गुस्से में आए फैंस, कहा- मुंह खोलो, ‘जमीर’ फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है…

हाल में महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के कुछ न ट्वीट करने पर उनके फैंस और यूजर्स स्टार पर भड़कते नजर आए।

Jan 06, 2020 / 12:39 pm

Riya Jain

JNU Attack पर अमिताभ के चुप्पी साधने से गुस्से में आए फैंस, कहा- मुंह खोलो, ‘जमीर’ फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है…

इस रविवार को जेएनयू ( jnu attack ) परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू परिसर में घुस गए और चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कई मासूम छात्र घायल हो गए हैं। इस बड़ी घटना पर लगातार बॅालीवुड स्टार्स रिएक्शन दे रहे हैं।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1213909164717535232?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/karmariaz/status/1213909676078714880?ref_src=twsrc%5Etfw
लेकिन हाल में महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के कुछ न ट्वीट करने पर उनके फैंस और यूजर्स स्टार पर भड़कते नजर आए। उन्होंने ट्वीट में सिर्फ हाथ जोड़कर खड़े रहने वाला इमोटिकॅान शेयर किया।
JNU Attack पर अमिताभ के चुप्पी साधने से गुस्से में आए फैंस, कहा- मुंह खोलो, 'जमीर' फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है...
https://twitter.com/hashtag/JNUViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/whitecrescent/status/1213912520295100416?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AskRishabh/status/1213911714275590144?ref_src=twsrc%5Etfw
ज्यादातर यूजर्स उन्हें स्पाइनलेस कहते दिखाई दिए। एक ने लिखा, बोलो एंग्री ओल्ड मैन, मुंह खोलो, कब तक खामोश रहोगे। जमीर फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कभी आप मेरे फेवरेट एक्टर थे, कितनी यादें जुड़ी हैं मेरी आपकी फिल्मों से। लेकिन आप असल में ऐसे हो कभी नहीं सोचा था। आपको शर्म आनी चाहिए।
https://twitter.com/asgarhid/status/1213914654197469185?ref_src=twsrc%5Etfw
JNU Attack पर अमिताभ के चुप्पी साधने से गुस्से में आए फैंस, कहा- मुंह खोलो, 'जमीर' फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है...
एक ने लिखा, माफ़ कीजिएगा इससे बड़ा बुजदिल इंसान नहीं देखा था..।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / JNU Attack पर अमिताभ के चुप्पी साधने से गुस्से में आए फैंस, कहा- मुंह खोलो, ‘जमीर’ फिल्म में काम किया मगर जमीर कहां है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.