Jigra Trailer: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच फिल्म ‘जिगरा’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘जिगरा’ के ट्रेलर में आलिया भट्ट एक्टर वेदांग की प्रोटेक्टिव बहन का रोल निभा रही हैं। वेदांग एक ड्रग रैकेट में पकड़ा जाता है। इसके बाद आलिया भट्ट भाई वेदांग को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती हैं। आलिया भट्ट भाई को बचाने के लिए किन-किन कठिनाइयों का सामना करती हैं। एक बहन के स्ट्रगल को फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है।
फिल्म ‘जिगरा’ ट्रेलर (Jigra Trailer)
फिल्म ‘जिगरा’ के ट्रेलर की शुरुआत में आलिया भट्ट किरदार को देर रात एक कॉल आती है। इस कॉल में बताया जाता है कि उसके भाई अंकुर को अरेस्ट कर लिया गया है। ये सुनकर एक्ट्रेस काफी परेशान हो जाती है और उससे कुछ सवाल पूछती है। उसके बाद अंकुर को एक विदेशी कोर्ट रूम में दिखाया जाता है और वहां पर उसे तीन महीने के अंदर मौत की सजा सुनाई जाती है। जिसके बाद आलिया अपने भाई को बचाने उस देश की यात्रा करती है। आलिया को अपने भाई से मिलने के लिए बेताब दिखाया गया है।
फिल्म ‘जिगरा’ के ट्रेलर में आलिया भट्ट जोरदार एक्शन करती नजर आ रही है। अपने भाई अंकुर को बचाने के लिए वो हर हद से गुजरते दिखेगी। आलिया खतरनाक स्टंट करती है, सुरक्षा कर्मियों से लड़ती है और सारी मुश्किलों से हार नहीं मानती। आलिया का ये अंदाज शायद ही फैंस ने देखा होगा। ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसका निर्देशन वासन बाला ने किया है और ये सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होir। मूवी में आलिया और वेदांग के अलावा युवराज विजान, जेसन शाह, आदित्य नंदा ने अहम किरदार निभाया है।