बॉलीवुड

Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया की ‘जिगरा’ पहले दिन हुई फुस्स, ओपनिंग पर औंधेमुंह गिरा कलेक्शन

Jigra Collection Day 1: फिल्म ‘जिगरा’ का पहले दिन का आंकड़ा आ गया है। जो मेकर्स को खासा निराश कर सकता है।

मुंबईOct 12, 2024 / 10:58 am

Priyanka Dagar

Jigra Box Office Collection Day 1

Jigra Collection Day 1: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की नई फिल्म जिगरा कल यानी 11 अक्टूबर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर जो फैंस को उम्मीद थे जिगरा उस पर खरी नहीं उतरी। पहले ही दिन फिल्म जिगरा की कमाई औंधेमुंह गिरी है। ट्रेलर से लेकर एडवांस बुकिंग में फिल्म का बज शानदार नजर आ रहा था। बावजूद इसके ओपनिंग पर फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई और फेल हो गई। फिल्म की कहानी बहन और भाई के ऊपर दिखाई गई है। वेदांग रैना जिगरा में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के भाई की भूमिका निभा रहे हैं। बहन भाई को दर्शकों का प्यार उतना नहीं मिला जितना मिलने की उम्मीद थी। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म जिगरा ने पहले दिन ही बेहद निराशाजनक कमाई की है।

फिल्म जिगरा का पहले दिन का कलेक्शन रहा खराब (Jigra Box Office Collection Day 1)

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म जिगरा को वीकेंड का भी सहारा मिल सकता है। फिल्म से मेकर्स को उम्मीद है कि यह अच्छा कलेक्शन कर सकती है। वहीं अगर इसके ओपनिंग कमाई पर नजर डाले तो जिगरा ने अपने पहले दिन यानी 11 अक्टूबर शुक्रवार को महज 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म से अभी भी मेकर्स को उम्मीद है कि यह आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
यह भी पढ़ें

मल्लिका शेरावत ने Emraan Hashmi को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- वो एक….

जिगरा की कहानी बहन- भाई के संघर्षों पर है आधारित

फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के अलावा एक्टर वेदांग रैना हैं। जिगरा को धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया है। जिगरा की कहानी जैसे हमने बताया बहन- भाई के रिश्ते पर आधारित है। इसमें सत्या (आलिया भट्ट) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) की इंटेंस स्टोरी है। अंकुर को एक विदेशी जेल में मौत की सजा का सामना करना पड़ता है। अपने भाई को बचाने के लिए सत्या जोखिम भरा कदम उठाती है। अपने भाई को बचाने के लिए एक बहन किस हद तक जा सकती है वह इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया की ‘जिगरा’ पहले दिन हुई फुस्स, ओपनिंग पर औंधेमुंह गिरा कलेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.