Salman Khan पर लगाए आरोप, कहा पुलिस पर प्रेशर बनाया, सूरज पंचोली की मां ने दिया जवाब” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/06/18/jiah_khan_2_6202603-m.png”> राबिया ने सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिया आत्महत्या की जांच कर रहे पुलिस अफसर ने उन्हें लंदन फोन किया और अहम सबूत मिलने की बात कहकर भारत बुलाया। जब राबिया भारत पहुंची तो कहा कि उन्हें सलमान खान के रोजाना फोन आते हैं और वे फोन पर कहते हैं कि लड़के (सूरज पंचोली) से पूछताछ मत करो और उसे छुओ मत। अफसर ने कहा कि वे पैसों की बात करते हैं, हम क्या करें। राबिया ने आरोप लगाया कि सलमान अपने पैसे और ताकत से जांच को प्रभावित कर रहे थे। उनका कहना है कि बॉलीवुड के इस जहरीले व्यवहार को अब रोकना होगा।
सूरज की मां जरीना ने दिया जवाब राबिया के आरोपों पर सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें तो मौका मिल गया, बहती गंगा में हाथ धोने का। सच्चाई पूरी दुनिया जानती है। राबिया को अपने दिमाग का इलाज करना चाहिए और ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए। सलमान ने किसी को फोन नहीं किया होगा। वे बहुत भले इंसान हैं। इस केस को लेकर सलमान ने कभी भी किसी को कोई कॉल या संपर्क नहीं किया।