शो के दौरान नेहा ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि वह वह Vicky Kaushal और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना पसंद करेंगी? इस सवाल का जवाब जाह्नवी ने बिना देरी किए झट दे दिया। उन्होंने कहा कि वह ‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल को किस करना चाहती हैं। जाह्नवी के इस सवाल से सभी को हैरान कर दिया।
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इनदिनों विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘तख्त’ में काम कर रही हैं। ये मूवी करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे।