पर बात यहां खत्म नहीं हुई। बाद में अर्जुन ने कहा कि नहीं हो सकता है, क्योंकि वह पूरे वक्त इसके चारों ओर घूम रहा होता है। अर्जुन कपूर ने ‘धड़क’ के उस सीन पर भी ईशान की खिंचाई की, जिसमें वह जाह्नवी के लिए इमारत से पानी में कूद जाता है।
गौरतलब है कि जाह्नवी और ईशान की फिल्म ‘धड़क’ के प्रड्यूसर खुद करण जौहर थे। फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। इसके अलावा अब जल्द ही एक्ट्रेस करण जौहर की ही फिल्म ‘तख्त’ का हिस्सा बनने वाली हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / तो क्या सचमुच ईशान को डेट कर रहीं हैं जाह्नवी? ‘कॅाफी विद करण’ शो में खुली पोल