बॉलीवुड

तो क्या सचमुच ईशान को डेट कर रहीं हैं जाह्नवी? ‘कॅाफी विद करण’ शो में खुली पोल

एक्ट्रेस जाह्नवी हाल में भाई अर्जुन कपूर के साथ करण जौहर के टॅाक शो ‘कॅाफी विद करण’ का हिस्सा बनी।

Nov 20, 2018 / 08:38 am

Riya Jain

jhanvi kapoor Ishan khattar relationship unveiled in koffee with karan

बॅालीवुड स्टार ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने इस साल फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया है। तभी से इन दोनों को लेकर बी-टाउन में कई तरह की गॅासिप चल रही है। बता दें एक्ट्रेस जाह्नवी हाल में भाई अर्जुन कपूर के साथ करण जौहर के टॅाक शो ‘कॅाफी विद करण’ का हिस्सा बनी। इस दौरान खुद करण ने जाह्नवी से ईशान को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा जिसे सुन अर्जुन भी हैरान रह गए।

 

दरअसल, करण ने सीधे तौर पर जाह्नवी से सवाल किया कि क्या उनके और ईशान के बीच कुछ है। इसके जवाब में जाह्नवी ने बताया कि, ‘उनके और ईशान के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है।’
 

jhanvi-kapoor-ishan-khattar-relationship-unveiled-in-koffee-with-karan

पर बात यहां खत्म नहीं हुई। बाद में अर्जुन ने कहा कि नहीं हो सकता है, क्योंकि वह पूरे वक्त इसके चारों ओर घूम रहा होता है। अर्जुन कपूर ने ‘धड़क’ के उस सीन पर भी ईशान की खिंचाई की, जिसमें वह जाह्नवी के लिए इमारत से पानी में कूद जाता है।

jhanvi-kapoor-ishan-khattar-relationship-unveiled-in-koffee-with-karan

गौरतलब है कि जाह्नवी और ईशान की फिल्म ‘धड़क’ के प्रड्यूसर खुद करण जौहर थे। फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। इसके अलावा अब जल्द ही एक्ट्रेस करण जौहर की ही फिल्म ‘तख्त’ का हिस्सा बनने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तो क्या सचमुच ईशान को डेट कर रहीं हैं जाह्नवी? ‘कॅाफी विद करण’ शो में खुली पोल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.