आपको बता दें कि जया प्रदा ने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जब एक बार वह अपने स्कूल में एक प्रतियोगिता में नृत्य कर रही थीं तभी एक निर्देशक की नजर उन पर गई और उन्हें एक फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। जया प्रदा ने फिल्म सरगम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म हिट हुई थी। वह रातोंरात लोकप्रिय हो गईं। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन यह आप नहीं जानते हैं कि एक बार उन्हें चलती ट्रेन में नहाना पड़ा था। तो आइए आज आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ?
दरहसल अपने पुराने इंटरव्यू में एक बार जया प्रदा ने बताया था कि उन्हें चलती ट्रेन में नहाना पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लोकेशन पर पहुंचते ही शूटिंग करनी थी और नहाने का समय नहीं था। जया प्रदा ने बताया कि फिल्म के लिए एक सीन तड़के सुबह शूट किया जाना था, 24 घंटे काम करने के दौरान उन्होंने अपना मेकअप करना भी सीख लिया था। जया प्रदा ने कहा था, ‘स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक हमें शूट के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता था। हमने कैसे-कैसे हालात में शूटिंग की है, आज जब पता चलता है कि वैनिटी वैन न होने की वजह से एक्ट्रेस काम करने से मना कर देती हैं तो मेरा सिर चकरा जाता है।’ जया प्रदा का यह इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहा था, अपने जमाने में वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं।
आपको बता दें कि जयाप्रदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म “कामचोर” में जया ने पहली बार ऑनस्क्रीन फ्लूएंट हिंदी बोली थी। अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म “शराबी” में भी उन्होंने काम किया। अगर हम अभिनेत्री की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 1986 में जया प्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नहाटा से विवाह किया था। जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं परंतु उनको कभी भी पत्नी का दर्जा नहीं मिल सका।