जीवन के हर मुकाम पर उन्होंनें सफलता हासिक की है और उसकी कहानी हर कोई जानता है. बताया जाता है कि जया बच्चन बचपन से ही पढ़ाई-लिखी में काफी तेज थीं. उन्हें जब एक्टिंग करने का फैसला लिया तो इसके लिए उन्होंने बकायदा ट्रेनिंग ली. साथ ही उन्होंने एक्टिंग सिखने के दौरान गोल्ड मेडल भी हासिल किया. जया ने केवल 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद जया ने ऋषिकेश मुखर्जी की हिंदी फिल्म ‘गुड्डी’ में काम किया और अपनी मासूमियत भरे अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.
उनकी पहली फिल्म हिट रही. इसके बाद वो ‘उपहार’, ‘कोशिश’, ‘कोरा कागज’, ‘अभिमान’, ‘हजार चौरासी की मां’, ‘मिली’ ‘चुपके-चुपके’, ‘शोले’ जैसी तमाम हिट फिल्मों में नजर आईं. साल 1973 में जया बच्चन ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से शादी कर ली और दो बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की मां बनीं. बच्चों हो जाने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया पर कम ध्यान देते हुए अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया और इसके बाद जया ने समाजवादी पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की.
वो आज भी देश के कई गंभीर मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती रहती हैं. खबरों की माने तो राज्यसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब की संपत्ति बताई गई थी. साथ ही शपथ पत्र के मुताबिक जया के नाम पर बैंक और कई वित्तीय संस्थाओं से करीब 88 करोड़ रुपए का कर्ज दिखाया गया था. जया के पास 67 करोड़ 79 लाख 31 हजार 546 रुपए की संपत्ति बताई गई.