दरअसल, जया बच्चन ने अभिषेक को जो मीम साझा किया उसमें एक मोमो वाला स्टॉल के साथ दिख रहा है। जिसमें उसके स्टॉल पर गलत स्पेलिंग मिस्टेक थी जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी निकल जाएगी। उसपर लिखा है- ‘Dragon Mom Corner. Veg Moms Cheken Moms’। अभिषेक ने इस मीम को अपनेी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया और लिखा- मेरे इमोशनल मदर्स डे पोस्ट पर मां ने मुझे रिएक्शन के रूप में ये भेजा। साथ ही ये भी लिखा कि सेंस ऑफ ह्यूमर बिल्कुल सटीक है।
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने मदर्स डे पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने जया बच्चन के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मां, आपको हैप्पी मदर्स डे। अभिषेक बच्चन ने इससे पहले जया बच्चन के बर्थडे पर एक भावुक पोस्ट लिखा था। लॉकडाउन के चलते जया बच्चन दिल्ली में हैं और पूरा बच्चन परिवार मुंबई में है। ऐसे में उन्हें सभी काफी मिस कर रहे हैं।