स्वरा भास्कर और फहद अहदम की रिसेप्शन पार्टी में जया बच्चन भी शामिल हुईं थीं। हमेशा की तरह वो सिंपल लुक में नजर आईं, लेकिन चेहरे लगा मास्क लोगों को रास नहीं आया।
राजपाल यादव के वो किरदार जिन्हें देख नहीं रुकी लोगों की हंसी
एक जया बच्चन ही थीं जिन्होंने पूरी पार्टी में मास्क लगा रखा था। पपाराजी को देखने के बाद वो करती हैं- यहां भी मीडिया। अब लोग उनके इस बिहेवियर पर जमकर कमेंट बाजी कर रहे हैं।एक ने कहा- आप लोग इनके पीछे क्यों पड़े रहते हो। इनको भाव मत दो। आदत बिगड़ी हुई है।
एक ने कहा- सरनेम हटा दो तो नाम में कुछ नहीं बचेगा और सारा घमंड उतर जाएगा। एक ने कहा- बेकार औरत दूसरी बेकार औरत के फंक्शन में।
इसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गई थी। फहद अहमद के बारे में बता दें कि वो एक्टिविस्ट और समाजवादी पार्टी के युवा नेता हैं। स्वरा और मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई।