script‘Aishwarya उम्र बढ़ने के साथ नाटकीय हो सकती हैं…’ जब बहू को लेकर Jaya Bachchan ने कही बड़ी बात, रिश्ते का बताया सच | Jaya Bachchan comment on aishwarya rai relation with family miss daughter shweta nanda in interview | Patrika News
बॉलीवुड

‘Aishwarya उम्र बढ़ने के साथ नाटकीय हो सकती हैं…’ जब बहू को लेकर Jaya Bachchan ने कही बड़ी बात, रिश्ते का बताया सच

Jaya Bachchan ने कहा, “मैं ऐश्वर्या के पीछे राजनीति या परपंच नहीं करती। अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उसे सीधे कह देती हूं।”

मुंबईSep 12, 2024 / 05:12 pm

Vikash Singh

Aishwarya Rai Family News: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फैमिली में से एक बच्चन परिवार में सास और बहू का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों को लेकर समय-समय पर अफवाहें पैर पसारती रही हैं, लेकिन जया ने खुद एक इंटरव्यू में अपने और ऐश्वर्या के रिश्ते पर खुलकर बात की।
bachchan family

जया बच्चन का ऐश्वर्या के लिए है सॉफ्ट कार्नर (Jaya Bachchan Relation With Aishwarya)

एक पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि ऐश्वर्या के साथ उनका रिश्ता बहुत ही फ्रेंडली है। उन्होंने कहा, “मैं ऐश्वर्या के पीछे राजनीति या परपंच नहीं करती। अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उसे सीधे कह देती हूं।” उन्होंने यह भी माना कि उम्र के साथ वह थोड़ा ज्यादा नाटकीय हो सकती हैं, लेकिन ऐश्वर्या को हमेशा सम्मानजनक बने रहने की उम्मीद होती है।
aishwarya and jaya bchchan

फैमिली के साथ टाइम और बेटी को मिस करती हैं जया

जया बच्चन ने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि कैसे ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार में श्वेता की अनुपस्थिति को भरने में मदद की। उन्होंने कहा, “अमिताभ जी की आंखों में वह खुशी देखी जा सकती है जब वह ऐश्वर्या को देखते हैं, ठीक वैसे जैसे वह श्वेता को देखते थे।” यह बात जया ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में भी कही थी।
Bachchan Family File Photo
File Photo: बच्चन परिवार की फैमिली फोटो

ऐश्वर्या की जमकर की तारीफ बोलीं ‘वह एक स्ट्रांग और डिग्निफाइड महिला हैं’

जया बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बहुत ही मजबूत और गरिमामयी महिला हैं। बच्चन परिवार का हिस्सा बनकर, उन्होंने बड़ी सहजता से अपने कर्तव्यों को निभाया है। जया ने कहा, “वह अपने तरीके से एक स्टार हैं, लेकिन परिवार में उन्होंने अपनी जगह बड़ी समझदारी से बनाई है।”
abhishek and aishwarya
File Photo: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

अफवाहों पर हुईं साइलेंट

हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्तों में आई खटास की अफवाहें लगातार सुर्खियों में रही हैं, लेकिन दोनों ने इस पर कभी कोई बयान नहीं दिया है। ऐश्वर्या का गणपति पंडाल में अकेले दिखना इन अटकलों को और हवा दे गया, लेकिन परिवार की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने उड़ाया था मजाक, वही बना Bigg Boss 18 का पहला घरवाला! नाम सुन 440 वोल्ट का लगेगा करंट

सास बहु से ज्यादा दोस्ती का है रिश्ता

जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर उड़ रही तमाम अफवाहों के बीच, जया का यह खुलासा यह बताता है कि दोनों के बीच एक मजबूत और दोस्ताना रिश्ता है। जहां जया ऐश्वर्या को एक मजबूत महिला मानती हैं, वहीं उनके साथ बिताए गए पलों की भी भरपूर सराहना करती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Aishwarya उम्र बढ़ने के साथ नाटकीय हो सकती हैं…’ जब बहू को लेकर Jaya Bachchan ने कही बड़ी बात, रिश्ते का बताया सच

ट्रेंडिंग वीडियो