फिल्म का प्रीव्यू और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जवान के सभी गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जिसे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों ने पहले ही देख लिया है। इस ट्रेलर को इंडस्ट्री के जिस भी इंसान ने देखा वो इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। हाल ही में करण जौहर ने इसको लेकर जवाब दिया, उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें हिंट देते हुए लिखा कि उन्होंने ‘सेंचुरी’ का ट्रेलर देख लिया है। इसके बाद फैंस ने अनुमान लगा लिया कि वो ‘जवान’ के ट्रेलर की बात कर रहे हैं।
Koimoi की रिपोर्ट में ही दावा किया गया है कि इस फिल्म में शाहरुख खान 6 से ज्यादा और अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। शाहरुख कुछ ऐसा करते नजर आने वाले हैं जो आज से पहले कभी नहीं किया गया है। वहीं फिल्म में शानदार एक्शन सीन की भरमार है। इसमें कुछ हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे।