बॉलीवुड

Zinda Banda: रिलीज हुआ जवान का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’, 1000 डांसर्स संग जलवा बिखेरते दिखें किंगखान

Zinda Banda: फिल्म ‘जवान’ का आज सॉन्ग रिलीज हो चुका है। पूरे म्यूजिक वीडियो में फैंस को शाहरुख खान के हॉट लुक्स में नजर आ रहे हैं।

Jul 31, 2023 / 02:35 pm

Priyanka Dagar

जवान फिल्म का गाना जिंदा बंदा हुआ रिलीज

Zinda Banda: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे है। कुछ समय पहले फिल्म का प्रिव्यू सामने आया था, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी। प्रिव्यू में किंग खान के लुक और स्टाइल ने सबको दीवाना बना दिया था। आज फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। जवान के इस लेटेस्ट ट्रैक का नाम जिंदा बंदा है। गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। वहीं, लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है।
Jawan Song Zinda Banda: शाहरुख खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धुम्मे धुलिपेला है। शाहरुख ने गाने के रिलीज से पहले एक पोस्टर शेयर कर फैंस की बेताबी बढ़ा दी थी। गाने का टाइटल जिंदा बंदा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने का कुछ लाइन्स है उसूलों पर जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है। पूरा गाना यहां देखिए आप…
https://youtu.be/AQEc4BwX6dk
जवान का जिंदा बंदा सॉन्ग एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है। गाने में शाहरुख खान जोश और पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में सिर्फ फीफेल जूनियर आर्टिस्ट नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान स्टारर गाना जिंदा बंदा 15 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है। मिड-डे द्वारा एक सूत्र ने बताया, बता दें कि इस गाने की शूटिंग चेन्नई में पांच दिनों तक हुई है। गाने में 1000 डांसर्स संग किंग खान नाचते दिखे। पूरे म्यूजिक वीडियो में फैंस को शाहरुख खान के अलग-अलग हॉट लुक्स देखने को मिलेंगे। एक सीन में एक्टर अपने फेमस डॉन स्टेप को करते नजर आते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय ने जवान में फ्री में काम किया है। अभिनेता ने कथित तौर पर अपनी विशेष उपस्थिति के लिए कोई पैसा नहीं लिया क्योंकि उनका एटली और खान दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है। इस बीच, हाल ही में, शाहरुख खान ने साझा किया कि जवान में अपने रोल की तैयारी के लिए, उन्होंने रजनीकांत, थलपति विजय, अल्लू अर्जुन और यश की बहुत सारी फिल्में देखीं। उन्होंने यह भी बताया कि इन सुपरस्टार्स और उनकी फिल्मों ने उन्हें भाषा और भाव समझने में मदद की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Zinda Banda: रिलीज हुआ जवान का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’, 1000 डांसर्स संग जलवा बिखेरते दिखें किंगखान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.