बॉलीवुड

Jawan का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बांग्लादेश-श्रीलंका और नेपाल में भी कायम, करोड़ों में हो रही कमाई

Jawan Housefull In Bangladesh Sri Lanka And Nepal: शाहरुख का क्रेज भारत के पड़ोसी देशों में भी तगड़ा है, उनकी फिल्म बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है।

Sep 11, 2023 / 11:11 am

Adarsh Shivam

‘जवान’ के क्रेज में डूबे पड़ोसी देश

Jawan Housefull In Bangladesh Sri Lanka And Nepal: ‘जवान’ का जलवा थिएटर्स में देखने को मिल रहा है। भारत में शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई शुरू कर दी है,पड़ोसी देशों में भी ‘जवान’ का क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में शाहरुख की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि थिएटर्स में टिकट मिलने मुश्किल हो गए हैं। भारत की ही तरह इन देशों से भी ‘जवान’ के शोज में जनता के डांस करने के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का जलवा ऐसा है कि पड़ोसी देशों के थिएटर्स में वहां की अपनी फिल्मों से ज्यादा शोज ‘जवान’ के लिए चल रहे हैं। एक तरफ बांग्लादेश में रिलीज के साथ ही ‘जवान’ ने इतिहास रच दिया, वहीं नेपाल में फिल्म पहले ही दिन फिल्म ने बम्पर कमाई की है।
श्रीलंका में शाहरुख की फिल्म का क्रेज
‘जवान’ की शुरुआत श्रीलंका में भी जबरदस्त हुई है। शुक्रवार को वहां फिल्म के शोज में जमकर भीड़ जुटी। शनिवार को भी श्रीलंका में ‘जवान’ के टिकट्स की जबरदस्त डिमांड रही। अधिकतर थिएटर्स में फिल्म के शोज भरे पड़े हैं, जबकि कई जगह सीटें तेजी से भर रही हैं। रविवार को भी श्रीलंका में अधिकतर जगह ‘जवान’ के शोज तेजी से भरते नजर आ रहे हैं। श्रीलंका के एक थिएटर में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग का हाल…




‘जवान’ ने बांग्लादेश में मचाई खलबली

शाहरुख की फिल्म का बांग्लादेश में रिलीज होना ही अपने आप में एक बड़ी बात है। क्योंकि बांग्लादेशी थिएटर्स में पहली बार कोई भारतीय फिल्म रिलीज हुई है।हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर पहले लोकल सिनेमा इंडस्ट्री से थोड़ा विरोध झेलना पड़ा।
बांग्लादेश में फिल्म का ऐसा क्रेज है कि ढाका के दो बड़े मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर सिनेमाज और स्टार सिनेप्लेक्स में शनिवार-रविवार को सबसे ज्यादा शोज ‘जवान’ के चल रहे हैं। इन थिएटर्स में जहां शनिवार के लिए घरेलू बांग्लादेशी फिल्मों के दो-तीन शोज हैं, वहीं ‘जवान’ के 10-12 शोज चल रहे हैं। यही हाल रविवार की बुकिंग का भी है।


https://twitter.com/hashtag/Jawan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw



नेपाल में ‘जवान’ की तगड़ी शुरुआत

नेपाल में शाहरुख की जवान सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बनी है। नेपाली ऑडियंस में शाहरुख की पॉपुलैरिटी खूब है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जवान’ ने नेपाल में पहले ही दिन 1.57 करोड़ नेपाली रुपये (करीब 98 लाख भारतीय रुपये) का ग्रॉस कलेक्शन किया है। नेपाल के बॉक्स ऑफिस के अनुसार ये कमाई बहुत ज्यादा है। इस कलेक्शन से अनुमान लगाया जा रहा है कि नेपाल में ‘जवान’ क्रेज अभी और देखने को मिलेगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बांग्लादेश-श्रीलंका और नेपाल में भी कायम, करोड़ों में हो रही कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.