एटली ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से इंटरव्य कहा, ‘डंकी सब कुछ पार करने जा रही है। इको-सिस्टम ऐसा ही होना चाहिए। हर फिल्म को बढ़ते रहना चाहिए। मुझे भी अपनी अगली फिल्म में ‘जवान’ को पार करना होगा। हम बढ़ रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। मुझे लगता है कि ‘डंकी’ चमत्कार करने जा रही है। मैं शाहरुख खान के लिए बहुत खुश हूं। मुझे नहीं लगता दुनिया में किसी के पास ऐसा रिकॉर्ड होगा।’
यह भी पढ़ें
एक्टर विजय एंटनी पर टूटा दुखों का पहाड़, फंदे से लटकती मिली 16 साल की बेटी की लाश
क्रिसमस पर रिलीज होगी डंकी
शाहरुख खान और तापसी पन्नू के लीड रोल वाली ‘डंकी’ इस साल दिसंबर में क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं। एटली ही नहीं कई दूसरे फिल्म एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि डंकी बड़ी हिट साबित होगी।