सेट पर विजय का इंतजार करती रह गईं प्रियामणि
प्रियामणि साउथ सुपरस्टार विजय का कैमियो सुनकर एक्साइटेड थी और एटली से विजय संग उनका सीन रखने के लिए भी कहा था और एटली ने भी इसे मान भी लिया था। प्रियामणि हर दिन सेट पर विजय का इंतजार करती रही लेकिन विजय सेट पर नहीं आएं।
प्रियामणि साउथ सुपरस्टार विजय का कैमियो सुनकर एक्साइटेड थी और एटली से विजय संग उनका सीन रखने के लिए भी कहा था और एटली ने भी इसे मान भी लिया था। प्रियामणि हर दिन सेट पर विजय का इंतजार करती रही लेकिन विजय सेट पर नहीं आएं।
प्रियामणि के मुताबिक, विजय के ना आने से वे निराश हो गई थी और इसी पर रिएक्शन देते हुए हाल ही में न्यूज 18 के एक इंटरव्यू मे प्रियामणि ने बताया, “एटली ने उन्हें धोखा दिया है।” वैसे प्रियामणि ने हंसते हुए ऐसा कहा है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “एटली ने मेरे साथ ट्रिक खेली और धोखा दिया। मेरे कहने का मतलब यह सिर्फ मजाक है। प्रियामणि ने डायरेक्टर एटली पर सही में धोखा के आरोप नहीं लगा रही है।
यह भी पढ़ें
इस हफ्ते देखिए क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का, थिएटर्स के साथ OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज
इतना ही नहीं प्रियामणि ने हाल ही में ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें अपने पीछे के बजाय अपने साथ डांस कराया। कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “उन्होंने शोबी मास्टर और एटली सर से कहा कि मैं चाहता हूं कि ये लड़की मेरे बगल में खड़ी हो। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि कोरियोग्राफी क्या कहता है। क्योंकि ये लड़की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से मेरी डांस टीचर रही हैं।”