जवान ने 53वें दिन जबरदस्त कमाई की (Jawan Box Office Collection Day 53)
Sacnilk ने संडे के जवान के आंकड़े बताए हैं इसके अनुसार जवान की कमाई काफी उम्दा हो गई है जवान ने रिलीज के 53वें दिन यानी 29 अक्टूबर को संडे पर 13 लाख का धुआंधार कलेक्शन किया है, शाम होते-होते ये आंकड़ें कम-ज्यादा हो सकते हैं।
Sacnilk ने संडे के जवान के आंकड़े बताए हैं इसके अनुसार जवान की कमाई काफी उम्दा हो गई है जवान ने रिलीज के 53वें दिन यानी 29 अक्टूबर को संडे पर 13 लाख का धुआंधार कलेक्शन किया है, शाम होते-होते ये आंकड़ें कम-ज्यादा हो सकते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Dunki) का रिव्यू भी आ गया है फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है ऐसा माना जा रहा है, साथ में बता दें, जवान 2 नवंबर को ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।