बॉलीवुड

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ने संडे को मचाया तहलका, 53वें दिन कलेक्शन बना ब्लॉकबस्टर

Jawan Box Office Collection Day 53: ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस पर 2 महीने होने वाले हैं ऐसे में संडे को जवान का कलेक्शन प्रचंड हो गया है।

Oct 29, 2023 / 03:35 pm

Priyanka Dagar

जवान ने 53वें दिन संडे को भी मचाया बवाल

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान ने संडे 29 अक्टूबर को शानदार कमाई की है फिल्म ने खुद को साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म में शामिल कर लिया है फिल्म का क्रेज इतने समय बाद भी कम नहीं हो रहा है जवान (Jawan) हर दिन बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन को और जवान, नया कर रही है जब बॉक्स ऑफिस पर लियो आई तो थोडे समय के लिए लगा था कि ये फिल्म जवान के भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। पर ऐसा हुआ नहीं। अब संडे को भी बॉक्स ऑफिस पर जवान ने सॉलिड कलेक्शन कर डाला है, Sacnilk ने जवान के अर्ली ट्रेड के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं और जवान हर दिन ओटीटी पर आने से पहले बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया है।
जवान ने 53वें दिन जबरदस्त कमाई की (Jawan Box Office Collection Day 53)
Sacnilk
ने संडे के जवान के आंकड़े बताए हैं इसके अनुसार जवान की कमाई काफी उम्दा हो गई है जवान ने रिलीज के 53वें दिन यानी 29 अक्टूबर को संडे पर 13 लाख का धुआंधार कलेक्शन किया है, शाम होते-होते ये आंकड़ें कम-ज्यादा हो सकते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Dunki) का रिव्यू भी आ गया है फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है ऐसा माना जा रहा है, साथ में बता दें, जवान 2 नवंबर को ओटीटी (OTT) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ने संडे को मचाया तहलका, 53वें दिन कलेक्शन बना ब्लॉकबस्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.