‘जवान’ ने 59वें दिन भी काटा गदर (Jawan Box Office Collection Day 59)
Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार बताया है कि जवान ने शनिवार रिलाीज के 59वें दिन भी धुआंधार कमाई की है, फिल्म ने 4 नवंबर शुक्रवार को 1 लाख का कलेक्शन किया है पर ये बड़ी बात है कि फिल्म 59 दिनों तक भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। वहीं, जवान की कुल कमाई 641.06 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं और वर्ल्वलाइड फिल्म ने 1146.00 करोड़ का कलेक्शन किया है।
बता दें, ‘जवान’ शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी बड़ी हिट फिल्म है, ये फिल्म ज्यादा तो नहीं पर 10 से 15 थिएटर्स में लगी हुई है, दिल्ली (Delhi) हो या जयपुर (Jaipur) फिल्म को देखने वाले हर शहर में हैं, अब शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार बताया है कि जवान ने शनिवार रिलाीज के 59वें दिन भी धुआंधार कमाई की है, फिल्म ने 4 नवंबर शुक्रवार को 1 लाख का कलेक्शन किया है पर ये बड़ी बात है कि फिल्म 59 दिनों तक भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। वहीं, जवान की कुल कमाई 641.06 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं और वर्ल्वलाइड फिल्म ने 1146.00 करोड़ का कलेक्शन किया है।
बता दें, ‘जवान’ शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी बड़ी हिट फिल्म है, ये फिल्म ज्यादा तो नहीं पर 10 से 15 थिएटर्स में लगी हुई है, दिल्ली (Delhi) हो या जयपुर (Jaipur) फिल्म को देखने वाले हर शहर में हैं, अब शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।