शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए है। फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स पर शानदार कमाई कर रही है। ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
‘जवान’ पहले संडे को 80।1 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी ‘जवान’ अपने नाम कर लिया था। हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है और ‘जवान’ की कमाई चंद लाखों में सिमटकर रह गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 50वें दिन भी ‘जवान’ ने 11 लाख कमाए है।