17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Box Office: ‘जवान’ का शुक्रवार को आया सैलाब, 44वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

Jawan Box Office Collection Day 44: 'जवान' ने शुक्रवार को भी शानदार कलेक्शन किया है फिल्म 650 करोड़ से अब इंच भर दूर रह गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
jawan_box_office_collection_day_44.jpg

जवान ने शुक्रवार 44वें दिन धांसू कलेक्शन किया है

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 44 दिन हो चुके हैं फिल्म हर दिन कम पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात देखी दिखाई दे रही है जवान 7 सिंतबर को रिलीज हुई थी इसके बाद से ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर इतिहास रचा है अब जवान एक और रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है जल्द ही फिल्म 650 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है ऐसे में वीकेंड पर जवान खूब गदर काटेगी। माना जा रहा है कि वीकडेज के अलावा जवान वीकेंड पर भी भारी भरकरम कमाई करेगी। जहां बॉक्स ऑफिस पर विजय थलापति की लियो (Leo) भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है वहीं जवान ने भी शुक्रवार को अच्छा बिजनेस किया है sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार जवान के शुक्रवार 20 अक्टूबर के आंकड़ें जारी कर दिए गए है जो बेहद ही कमाल के नजर आ रहे हैं।

…तो जवान ने 44वें दिन मेगा कलेक्शन किया (Jawan Box Office Collection Day 44)
Sacnilk ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस के जारी कलेक्शन को देखते हुए आंकड़ें बताए हैं शाहरुख खान की जवान ने 43 दिनों तक 638.03 का करोबार किया है वहीं, 20 अक्टूबर सातवें शुक्रवार को जवान ने 25 लाख का कलेक्शन किया है ये आंकड़े शाम होते-होते कम ज्यादा हो सकते हैं। फिल्म ने अब तक 640 करोड़ की कमाई कर ली है।

जवान अब 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी और 2 नवंबर यानी शाहरुख खान के जन्मदिन पर OTT पर रिलीज होगी। वहीं इन दिनों जवान गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म लियो को भी टक्कर देती नजर आ रही है और इस वीकेंड जवान 650 करोड़ का आंकड़ां पार कर लेगी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग