बॉलीवुड

लॉकडाउन में खुली शराब की दुकानें तो आएगी आफत, ये बयान देखकर ट्रोल हुए जावेद

जावेद अख्तर ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे।

May 03, 2020 / 11:32 am

Shaitan Prajapat

javed akhtar

कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन को 17 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कई तरह की रियायतें दी गई है। ये सभी छूटें इस जोन के आधार पर दी जाएगी। लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान की दुकाने खुल सकेंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले पर मशहूर लेखर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया है। जावेद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1256463517290500096?ref_src=twsrc%5Etfw

जावेद अख्तर ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1256463517290500096?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1256463517290500096?ref_src=twsrc%5Etfw
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई जावेद की बात सहमति जता रहे है तो कोई उनके खिलाफ बोल रहे है। आपको बता दें ग्रीन जोन में खुलने वाली इन शराब की दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे।
पीएम मोदी बोले 'जाति और धर्म नहीं देखता कोरोना, जावेद अख्तर ने किया ऐसा ट्वीट, मार्कंडेय काटजू ने पूछा- किसका...
https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1256463517290500096?ref_src=twsrc%5Etfw

सरकार कुछ भी करे, विरोध करना है’
पवन लोहिया को जावेद अख्‍तर के इस ट्वीट से बड़ी दिक्‍कत हुई। उन्‍होंने लिखा, ‘माने कहां से लाते हैं ये सब सियापा। आपको लगता है कि शराब वैसे नहीं मिल रही है। और अगर इससे घरेलू हिंसा होती है तो सामान्‍य दिनों में भी इसे अलाउ क्‍यों किया जाना चाहिए। सरकार कुछ भी करे, विरोध करना है।’

‘घर में तो पीने दीजिए’
भारती ने कहा कि ‘बहुत सारे लोग इसकी मांग कर रहे हैं। यहां तक कि राज ठाकरे जैसे नेता और दिवंगत ऋषि कपूर तक शराब की दुकानें खोलने की डिमांड कर चुके थे। कुछ कहते हैं कि ये बेहतर हैं क्‍योंकि विड्रॉल सिम्‍प्‍टम्‍स की वजह से लोग एक अन्‍य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘आज आपको करोड़ों की हाय लगने वाली है।’ सुनील अरोड़ा ने कहा कि ये बकवास लॉजिक है। पागल हो जाते हैं।’

कबीर ने कहा कि ‘दुकाने खोलने से कालाबाजारी रुकेगी। लोगों को आइसोलेशन में पीने दीजिए। बेवकूफों का कोई इलाज नहीं है। वह कैसे भी हिंसा करेंगे। इसके लिए शराब को दोष देना ठीक नहीं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन में खुली शराब की दुकानें तो आएगी आफत, ये बयान देखकर ट्रोल हुए जावेद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.