बॉलीवुड

मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर पत्थरभाजी को लेकर जावेद अख्तर ने जमकर उतारा गुस्सा,एकजुट होने की दी सलाह

मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हमला करने वालों भड़के गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar )
ट्वीट कर बताया लोगों को अज्ञानी

Apr 20, 2020 / 03:55 pm

Shweta Dhobhal

मुरादाबाद में हुई घटना पर भड़के जावेद अख्तर

नई दिल्ली। बीते दिन मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हुई पत्थरबाजी से गीतकार जावदे अख्तर ( Javed Aktar ) ट्वीट कर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने ट्वीट कर जमकर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं ऐसी कल्पना भी नहीं कर सकता कि अपनी जान को खतरें में डालकर दूसरों की मदद करने वालों पर हमला करने के लिए कितना अज्ञानी होना पड़ता है। मुरादाबाद में जो हुआ है, वो बहुत ही शर्म की बात है। मैं वहा के शिक्षित लोगों से अनुरोध करता हूं..अज्ञानियों को समझाएं।

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1251372033507618816?ref_src=twsrc%5Etfw

यही नहीं जावेद ने अपने पत्नी शबाना आजमी ( Shabana Azmi ) की वीडियो को शेयर करते हुए भी लोगों को सझमाते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा कि ‘इस वक्त पूरा देश कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमारी से गुज़र रहा है। ऐसे में हमे साथ मिलकर इस बीमारी से लड़ना होगा। इस समय हमें उन तमाम डॉक्टरों को धन्यवाद कहना चाहिए। जो अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं और हमारी जांच के लिए हमारे घरों तक आ रहे हैं। जांच होगी तभी तो पता चलेगा कि क्या बीमारी है आपको। बीमारी हुई तो पूरी तरह से इलाज किया जाएगा। डाक्टरों को पत्थर से मरना ये बहुत शर्मनाक हरकत है।’

उन्होंने सभी मुस्लिम कौम से गुजारिश करते हुए कहा कि रमजान का त्योहार आ रहा है। आप दिल से इबादत करें। लेकिन ये भी ध्यान दें कि आपकी वजह से किसी को कोई पेरशानी ना हो। जो प्रार्थना आप मस्जिद में जाकर करते हैं वहीं आप अपने घरो में भी रहकर कर सकते हैं। ये पूरी जमीन उसी ने ही बनाई है। जिसको आप मानते हैं। उन्होंने आखिर में लोगों से एकता बनाने को भी कहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर पत्थरभाजी को लेकर जावेद अख्तर ने जमकर उतारा गुस्सा,एकजुट होने की दी सलाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.