बात निकली तो दूर तक गई
अवॉर्ड जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया में जावेद अख्तर ने कहा कि इस ऐलान से उन्हें हैरानी हुई है। ‘मुझे नहीं पता था कि मैं जो लिख रहा हूं, विभिन्न मंचों से जो बोल रहा हूं, उसे यह अवॉर्ड देने वाले सुन-समझ रहे होंगे।’ जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के साथ विभिन्न मसलों पर खुलकर विचार प्रकट करते हैं। इसको लेकर वे आलोचकों के निशाने पर भी रहते हैं।
‘शोले’ समेत कई हिट फिल्में लिखीं
सलीम खान (सलमान खान के पिता) और जावेद अख्तर की जोड़ी की कभी फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती थी। दोनों ने मिलकर करीब 20 सुपर हिट फिल्मों की पटकथा लिखी। इनमें क्लासिक ‘शोले’ के अलावा ‘हाथी मेरे साथी’, ‘सीता और गीता’, ‘जंजीर’, ‘यादों की बारात’, ‘दीवार’ और ‘शक्ति’ शामिल हैं। जोड़ी टूटने के बाद जावेद अख्तर ‘मि. इंडिया’ जैसी हिट फिल्म लिख चुके हैं।
कई सितारों ने दी बधाई
जावेद अख्तर की अभिनेत्री पत्नी शबाना आजमी ने ट्वीटर पर अवॉर्ड की जानकारी शेयर की। इसके बाद सितारों की बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। अनिल कपूर, नंदिता दास, दीया मिर्जा, शंकर महादेवन, निखिल आडवाणी आदि ने ट्वीट कर जावेद अख्तर को बधाई देते हुए इसे बॉलीवुड के लिए गर्व का दिन बताया।
जीत चुके हैं कई अवॉर्ड
‘देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए’ और ‘हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी’ जैसे दर्जनों लोकप्रिय गीत लिखने वाले जावेद अख्तर कई फिल्मों के लिए नेशनल तथा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।