बॉलीवुड

Japan Academy Film Prize: ऑस्कर से चुकने के बाद ‘लापता लेडीज’ ने रचा इतिहास

Laapataa Ladies: आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक नया इतिहास रच दिया है। इस फिल्म को 204 अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में से शीर्ष पांच फिल्मों में चुना गया है।

मुंबईJan 28, 2025 / 08:45 pm

Saurabh Mall

Japan Academy Film Prize: Laapataa Ladies

Japan Academy Film Prize: Laapataa Ladies

Japan Academy Film Prize 2024: आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रही है। फिल्म को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी के लिए चुना गया है।
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के विजेता की घोषणा 14 मार्च को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, साल 2024 में जापान में रिलीज 204 अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ को शीर्ष पांच फिल्मों में से एक के रूप में चुना गया है। फिल्म के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, जो इसे शानदार ग्लोबल सिनेमाई कृतियों में शामिल करती है।

इन फिल्मों से है टक्कर

Japan-Academy-Film-Prize 2024
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ और एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएगी।
‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किरण राव ने किया है और निर्माता आमिर खान, ज्योति देशपांडे हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। फिल्म की कहानी बिप्लब गोस्वामी ने तैयार की है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने तैयार किए हैं। वहीं, अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखा है।

ऑस्कर की दौड़ से ‘लापता लेडीज’ के बाहर होने पर आमिर खान ने क्या कहा था?

आमिर खान ने ऑस्कर की दौड़ से ‘लापता लेडीज’ के बाहर होने पर अपने विचार साझा करते हुए कहा था कि यह अंत नहीं बल्कि आगे का एक कदम है।
अभिनेता ने कहा था, ” ‘लापता लेडीज’ इस साल अकादमी पुरस्कार की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई। हम निश्चित रूप से इस बात से निराश हैं, लेकिन हम फिल्म को मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस में हम अकादमी के सदस्यों और एफएफआई जूरी को हमारी फिल्म पर विचार करने के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा था, “दुनिया भर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना अपने-आप में सम्मान की बात है। दुनिया भर के सभी दर्शकों का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं और पुरस्कारों के अगले चरणों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे है। हम और अधिक मजबूत कहानियों को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“
यह भी पढ़ें: 38वें राष्ट्रीय खेलों का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- तीन गुना हुआ स्पोर्ट्स का बजट
सोर्स: आईएएनएस

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Japan Academy Film Prize: ऑस्कर से चुकने के बाद ‘लापता लेडीज’ ने रचा इतिहास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.