जान्हवी को उनके फिट एंड कर्वी बॉडी के लिए जाना जाता है। उनकी परफेक्ट का हर कोई दीवाना है। ऐसे में जान्हवी हमेशा ऐसे आउटफिट कैरी करती हैं जिसमें उनकी बॉडी शेप परफेक्टली दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला, जब वह एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। इस दौरान वह ब्राउन कलर का टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं।
जान्हवी ने जो रिप्ड जींस पहन रखी थी, वह काफी स्टाइलिश लग रही थी। जान्हवी का ओवरऑल लुक कैजुअल और ईजी टू वेअर लग रहा था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ब्लैक स्नीकर्स कैरी किए थे। साथ में उन्होंने स्काई ब्लू कलर का स्लिंग बैग लिया हुआ था।
इस पूरे लुक के साथ जान्हवी ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। साथ ही, उन्होंने मेकअप नहीं लगाया था। लेकिन बिना मेकअप के भी वह बेहद सुंदर लग रही थीं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
बता दें कि जान्हवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत धड़क से की थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में थे। पहली फिल्म से एक्ट्रेस ने सफलता का स्वाद चख लिया था। इसके बाद वह गुंजन सक्सेना और रूही जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘दोस्ताना-2’ (Dostana 2), ‘गुड लक जैरी’ (Good Luck Jerry) और ‘मिली’ (Mili) जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली है।