जाह्नवी कपूर ने HVP को लेकर दिए टिप्स (Janhvi Kapoor On intimacy)
जाह्नवी कपूर इस वायरल पर जानकारी देते हुए बोलीं, “हे भगवान मुझे ये मत बताओ कि लाल झंडा क्या होता है। मुझे रेड क्रॉस के बारे में जानकारी दो। हर कोई अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट तो हो जाएगा, लेकिन इंटीमेट होते समय सावधान रहने की काफी जरूरत होती है। इसलिए नहीं कि आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं बल्कि इसलिए क्योंकि आप एचपीवी की शिकार हो सकते हैं, जो स्किन से स्किन टच होने पर फैलता है। इसमें हाथ मिलाना, गाल छूना नहीं है। यह दो लोगों के संबंध बनाने से फैसला है। इसमें कंडोम HPV से आपको सुरक्षित तो कर सकता है पर पूरी तरह से नहीं, क्योंकि ये जननांग त्वचा को पूरी तरह से कवर नहीं करते हैं। आप पहली बार में ही इसके संपर्क में आ सकते हैं। ये आगे जाकर जानलेवा भी हो सकता है। यह एचआईवी नहीं है बल्कि उसी की तरह है। इससे सावधान रहें और इसके बारे में पढ़ते रहें।” यह भी पढ़ें