इस दौरान हर बार की तरह इस बार भी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। अभिनेत्री वहां पोज दे ही रही थीं कि तभी अचानक एक शख्स भीड़ से निकलकर बाहर आया और फोटो खिंचवाने के लिए अदाकारा के बगल में खड़ा हो गया।
मलाइका ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज
शख्स एक्ट्रेस के इतना करीब खड़ा हो गया कि वो अनकंफर्टेबल हो गईं और कि हल्का दूर होने की कोशिश करती हैं। ऐसे में वो गमला पकड़ लेती हैं। जैसे ही पैप्स फोटो क्लिक कर लेते हैं फोटो के बाद जाह्नवी तेजी से अपनी कार में सवार हुईं और निकल गईं।हालांकि इस पूरे फोटोशूट के दौरान साफ नजर आ रहा था कि जान्हवी कपूर काफी असहज हैं और वो इसे अपनी स्माइल के पीछे छिपाने की कोशिश कर रहीं थीं।
एक यूजर ने फिल्म को लेकर ताना मारा और लिखा, “इतनी शराफत फिल्म के सीन में कहा चली जाति है जब ऐसे ऐसे सीन देते हैं तो।”